संभल, अक्टूबर 23 -- नखासा थाना क्षेत्र के गांव हिसामपुर में बीते शनिवार को भाई के साथ स्कूल गया छात्र लापता हो गया था। पांच दिन बाद बुधवार को स्कूल के पास बने तालाब में छात्र का शव मिलने से परिवार में कोहराम मचा है। पुलिस ने शव का पंचनामाभर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ग्रामीणों ने छात्र की हत्या कर शव फेंकने की आशंका जताई है। थाना क्षेत्र के गांव हिसामपुर निवासी गुड्डू का पांच वर्षीय बेटा आयूष बड़े भाई लवकुमार के साथ गांव के प्राथमिक विद्यालय परिसर में संचालित आंगनबाड़ी केन्द्र में पढ़ने गया था। छूट्टी के बाद उसने बड़े भाई को बैग दे दिया और वह वहीं रूक गया था। देरशाम तक छात्र घर नहीं पहुंचा तो परिजनों को चिंता हुई। परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर गुमशुदगी दर्ज कराई थी। उसके बाद परिजनों ने काफी तलाश की, लेकिन कहीं पता नहीं चल सका था। पु...