मोतिहारी, दिसम्बर 6 -- कोटवा। थाना क्षेत्र के मच्छरगांवा पंचायत के उ.म. विद्यालय बनकटवा के 5 वीं क्लास के छात्र रवि कुमार (11) का स्कूल परिसर के पोखरा में शनिवार को शव मिलते ही सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। छात्र विगत मंगलवार से ही स्कूल की छुट्टी के बाद से लापता था। परिजन सहित पुलिस छात्र के खोजबीन में जुटे हुए थे। नाराज ग्रामीणों द्वारा स्कूल के एचएम सहित आधा दर्जन शिक्षकों को स्कूल के कमरा में बंधक बना लिया गया। पांच घंटे तक अफरातफरी का माहौल बना रहा। लोग डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाने की मांग को लेकर हंगामा करते रहे। स्थानीय पुलिस को ग्रामीणों के विरोध का भी सामना करना पड़ा। डीएसपी के साथ कई थानों की टीम पहुंचकर मामले को नियंत्रित करने में जुटी रही। घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। घटना के संबंध में बताया ज...