छपरा, दिसम्बर 10 -- पानापुर। एक संवाददाता पानापुर थाना क्षेत्र में बुधवार की शाम उस समय सनसनी फैल गई जब सतजोड़ा हाई स्कूल के पास बिजौली गांव स्थित पोखरे में एक मासूम बच्चे का शव तैरता हुआ देखा गया। शव दिखाई देते ही ग्रामीणों ने शोर मचाया, देखते ही देखते मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस पहुंची और शव को बाहर निकलवाया। शिनाख्त सिधवलिया थाना क्षेत्र के बुधसी गांव निवासी स्वर्गीय उमेश राम के छह वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार के रूप में की गई। बताया जाता है कि आदित्य अपनी मां के साथ ननिहाल टोटहा जगतपुर में रहता था। वह 6 दिसंबर की दोपहर से लापता था। परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। मामले में मृतक के नाना दशरथ राम ने 8 दिसंबर को थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी, जिसमें बिजौली गांव के स...