लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 1 -- खमरिया, संवाददाता। खमरिया थाना क्षेत्र में जसवंतनगर-मोहम्मदापुर रोड पर गन्ने के खेत में दलित ग्रामीण का शव बरामद हुआ। शव गन्ने की पत्तियों से ढका था। मृतक के शरीर पर कई जगह चोट के निशान भी देखे गए। ग्रामीण बुधवार की शाम से लापता था। मृतक की पत्नी और बेटे ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। खमरिया थाना क्षेत्र के डलईपुरवा मजरा महरिया निवासी 55 वर्षीय मुन्ना भार्गव पुत्र रामदयाल भार्गव का शव जसवंतनगर-मोहम्मदापुर मार्ग पर बांके लाल यादव के गन्ने के खेत में बरामद हुआ। मृतक की पत्नी मुन्नीदेवी के मुताबिक मुन्नालाल का शव गन्ने की पत्तियों से ढका था। जिसके शरीर पर कई जगह चोट के निशान भी देखे गए। मुन्नीदेवी ने बताया कि उसका पति बुधवार की शाम बाजार से वापस आकर दुआरे पर कोइ...