शामली, नवम्बर 25 -- थानाक्षेत्र के हिरणवाड़ा में अपने नाना के घर से पांच दिन से लापता किशोर की लोकेशन पुलिस को अहमदाबाद में मिली। थाने की पुलिस टीम किशोर की बरामदगी के लिए अहमदाबाद के लिए रवाना हो गयी है। रविवार को पवन कुमार पुत्र महिपाल सिंह निवासी हिरणवाडा ने थाना बाबरी पर तहरीर देते हुए बताया गया था में कि उनका 15 वर्षीय धेवता अर्जुन पुत्र वेदप्रकाश उर्फ़ पिंटू निवासी ग्राम पधाना थाना तरावड़ी जिला करनाल हरियाणा उसके पास ही रहकर गांव के स्कूल में पढ़ता है। वह 20 नवंबर दिन गुरुवार को सुबह 8 बजे घर से होली चाइल्ड पब्लिक स्कूल हिरणवाडा में पढ़ने के लिए गया था लेकिन वह स्कूल नहीं पहुंचा। तब से ही अर्जुन लापता है। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर जांच में जुटी है। पुलिस ने सर्विसलांस से जांच में जुटी है। थाना प्रभारी बाबरी राहुल सिसोदिया ने बताया कि ल...