अयोध्या, जुलाई 4 -- पूरा बाजार,संवाददाता। क्षेत्र में अलग-अलग जगह और तारीख से एक महिला और एक किशोर लापता हो गए हैं। महिला को 28 जून और गुरुवार से किशोर को पुलिस ढूंढ रही है। हालांकि अभी तक किसी की लोकेशन पुलिस को नहीं मिली है। ग्राम पिलखांवा के मुजरे उजर हवा निवासी खुशबू कोरी (35 ) पत्नी दिनेश कुमार कोरी घर से बीते 28 जून को लापता हो गई। पति ने बताया कि पत्नी कहीं गायब हो गई हैं। पड़ोसी और रिश्तेदारों से पूछताछ करने के बाद थक- हार कर थाना महाराजगंज में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। वहीं दूसरी तरफ विकासखंड पूरा बाजार अंतर्गत ग्राम सराय राशी थाना महाराजगंज से पीयूष गुप्ता( 15 ) पुत्र प्रदीप कुमार गुप्ता घर से बुधवार से लापता हैं। पिता ने बताया कि काफी देर तक दोस्त और रिश्तेदारों से पूछताछ की गई लेकिन जानकारी ना मिलने के बाद पुलिस के पास...