सोनभद्र, फरवरी 11 -- सिंगरौली। सोनभद्र की सीमा से सटे मध्य प्रदेश के वन परिक्षेत्र माड़ा के रौंदी बीट के जंगल में सोमवार की देर शाम भटक कर आई बाघिन का संदिग्ध हाल में शव मिला। वह संजय गांधी रिजर्व टाइगर एरिया से भटक कर आग गई थी। डीएफओ ने मौत की पुष्टि की है। मौत के कारण का पता नहीं चल सका है। पीएम रिपोर्ट के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा। सोनभद्र की सीमा से सटे सिंगरौली जिले के वन परिक्षेत्र माड़ा के रौंदी बीट के जंगल में बाघिन के आने की सूचना से साजापानी समेत कई गांंव में हड़कम्प मच गया। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी वन कर्मियों को दिया था। बताया जाता है कि बाघिन सीधी जिले के संजय टाइगर दुबरी भूईमाड़ रेंज से क्रॉस कर बाघिन माड़ा परिक्षेत्र के डोंगरी व लंघाडोल क्षेत्र में लोकेशन मिला था। वन रेंजर माड़ा ने फौरन संजय टाइगर वन अमले को अवगत कराते ...