हापुड़, जुलाई 8 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव निवासी व्यक्ति के घर के बाहर खड़ा जनरेटर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया। पीड़ित ने चार दिन पूर्व थाना सिंभावली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी। लेकिन पुलिस की कार्रवाई न होने के चलते बुजुर्ग व्यक्ति चार दिन से थाने के चक्कर काट रहा है। जानकारी के अनुसार गांव तिगरी निवासी कुंवरपाल सिंह ने बताया कि 1 जुलाई को हर रोज की तरह घर के बाहर उसका जनरेटर खड़ा रहता है। लेकिन देर रात किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसका जनरेटर चोरी कर लिया गया। पीड़ित ने जनरेटर की आसपास के लोगों से जानकारी की और वह तलाश किया लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग सका। थाना प्रभारी निरीक्षक सुमित तोमर ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है जांच के बाद ही आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। ...