लखनऊ, दिसम्बर 31 -- पीजीआई इलाके में वाराणसी की एक मानसिक मंदित महिला को घर में बंधक रखने का मामला प्रकाश में आया है। बंधक रखे गए घर में डिलीवरी ब्वॉय के पहुंचने पर मामले का खुलासा हुआ। पुलिस ने मानसिक मंदित महिला को सुरक्षा में लेकर गृहस्वामी महिला को भी पूछताछ के लिए थाने बुलाया है। पुलिस बंधक रखने की बात से इंकार कर रही है। पुलिस का कहना है कि मानसिक मंदित महिला के परिजनों को बुलाया गया है। उनके सुपुर्द कर दिया जाएगा। पीजीआई क्षेत्र के वृंदावन योजना सेक्टर 7-बी में एक महिला दिव्यांग बेटे सहित अन्य परिजन के साथ रहती है। उसके यहां बुधवार को एक कूरियर कंपनी का डिलीवरी ब्वॉय सामान देने पहुंचा था। इस दौरान घर के अंदर से महिला की चीखने की आवाज सुनाई दी और वह बचाने की गुहार लगा रही थी। शोर सुनकर पड़ोसी आ गए। इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना द...