अमरोहा, अप्रैल 20 -- जिला अस्पताल परिसर में बने ब्लड बैंक का जेनरेटर बीते पांच दिन से फुंका पड़ा है। गर्मी के सीजन में बार-बार की ट्रिपिंग की समस्या के बीच ब्लड बैंक के जेनरेटर को ठीक कराने को लेकर जिम्मेदार अफसर गंभीर नहीं हैं। अव्यवस्था के बीच पावर कट के दौरान ब्लड बैंक में रखे फ्रीजर का टेंपरेचर मेंटेन न होने से इनमें रखी 31 यूनिट ब्लड समेत 206 यूनिट प्लाज्मा के एक्सपायर होने का अंदेशा बना हुआ है। जिला अस्पताल परिसर में सरकारी ब्लड बैंक और ब्लड सेपरेशन यूनिट आम लोगों की रक्त संबंधी जरूरतों का इकलौता सहारा है। मौसम में गर्मी बढ़ने के साथ ही ब्लड यूनिट की दोगुना तक मांग बढ़ गई है। ऐसे में ब्लड बैंक में व्यवस्थाओं को लेकर जिम्मेदार अफसर गंभीर नहीं हैं। ब्लड बैंक का जेनरेटर बीते पांच दिन से फुंका पड़ा है। इससे पहले रखा गया जेनरेटर भी सालभर से ...