फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 23 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। अमृतपुर थाना क्षेत्र में एक छात्रा का फ्री मे कानपुर में पढ़ाई के नाम पर किए गए अपहरण का मामला तूल पकड़ गया है। हल्की धाराओं में मुकदमा लिखे जाने से पीड़िता के परिजन दुखी हैं।उनका कहना है कि आरोपितों से साठ गांठकर पुलिस ने हल्की धाराओं में मुकदमा लिखा है। यदि इसमें उन्हे न्याय नही मिला तो मुख्यमंत्री के दरबार में पीड़िता को ले जाकर इंसाफ की गुहार लगायेंगे। अमृतपुर थाना क्षेत्र में 13 वर्षीय कक्षा 8 में पढ़ने वाली एक छात्रा की मुलाकात एक गांव के किशोर से हुयी। वह अपनी बहन को छोड़ने को स्कूल में आता था। किशोर ने जान पहचाकर बढ़ाकर घर का मोबाइल नंबर ले यिला और मोबाइल के माध्यम से कहा कि अगस्त में परीक्षा आयोजित होने वाली है जिसमें अगर पास हो गयी तो कानपुर में फ्री में पढ़ाई होगी। परीक्षा का झांसा...