संभल, जून 19 -- विद्युत उपकेंद्र खिरनी से जुड़े करछली व सिकंदरपुर गांवों में पांच दिन पहले आई आंधी से बिजली का एक पोल टूट गया, लेकिन विभाग की लापरवाही के चलते अभी तक उसे दुरुस्त नहीं किया गया है। इसकी वजह से करछली, सिकंदरपुर, ततारपुर और औरंगाबाद देवरी गांवों में नलकूपों की बिजली आपूर्ति पूरी तरह से बाधित है। किसानों का कहना है कि नलकूपों से सिंचाई न होने की वजह से उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि हाल ही में हुई बारिश से थोड़ी राहत जरूर मिली है, लेकिन अगर बारिश न होती तो फसलें सूखने की कगार पर पहुंच जातीं। गांवों में किसान इन दिनों धान की फसल की तैयारी में जुटे हैं। जिसमें पानी की भारी आवश्यकता होती है। लेकिन नलकूपों की लाइन बंद होने से किसानों की मेहनत पर पानी फिरता नजर आ रहा है। उन्होंने कई बार विभागीय अधिकारियों ...