देवरिया, दिसम्बर 30 -- तरकुलवा। थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सोनहुला रामनगर निवासी एक किशोर पिछले पांच दिनों से लापता है। इस मामले में पुलिस ने पिता की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। सोनहुला रामनगर के रहने वाले राजदेव पासवान ने पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि उनका बेटा अखिल पासवान(14) अपने गांव 25 दिसंबर को घर पर बिना किसी को कुछ बताए कहीं चला गया। काफी खोजबीन के बाद भी उसका कोई पता नहीं चला। पीड़ित पिता ने कहा है कि उसके पास एक मोबाइल फोन है, वह किसी लड़की से बात करता था। इस मामले में पुलिस ने अपहरण केस दर्ज किया है। थाना प्रभारी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि लापता किशोर के पिता की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज किया गया है। जल्दी ही किशोर को बरामद कर लिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...