मुजफ्फरपुर, जुलाई 5 -- पांच दिन में सवा लाख मतदाताओं ने कराया सत्यापन - बीएलओ के माध्यम से सत्यापित फार्म हो रहा जमा - करीब 35 हजार सत्यापित फार्म किये गए अपलोड मुजफ्फरपुर, मुख्य संवाददाता। पांच दिन से जारी गहन मतदाता पुनरीक्षण अभियान के तहत जिले में अब तक करीब सवा लाख मतदाताओं ने मतदाता सूची का सत्यापन करा लिया है। मतदाताओं ने अपने फार्म भरकर बीएलओ के पास जमा कर दिया है। इनमें से 35 हजार सत्यापित फार्म चुनाव आयोग की वेबसाइड पर अपलोड भी कर दिये गए हैं। उप निर्वाचन पदाधिकारी सत्यप्रिय कुमार ने बताया कि जिले में गहन मतदाता पुनरीक्षण अभियान में तेजी आयी है। शुरुआत दो दिन जहां मतदाताओं के बीच फार्म के वितरण में बीता, वहीं उसके बाद के तीन दिन में सत्यापन के लिए फार्म जमा होने शुरू हो गए। शुक्रवार तक सभी 16 प्रखंडों में बीएलओ के पास सवा लाख फार...