बिजनौर, अक्टूबर 24 -- दीपावली त्योहार पर रोडवेज विभाग के चेहरे पर मुस्कान लौट आई। लगातार घटते लोड फैक्टर से जूझ रहे बिजनौर डिपो ने महज पांच दिनों में एक करोड़ रुपये से अधिक की आमदनी कर ली। दीपावली पर डिपो की 138 बसों ने विभिन्न रूटों पर संचालन किया, जिनसे लगभग एक लाख यात्रियों ने यात्रा की। त्योहार से पहले विभाग ने अतिरिक्त बसों की व्यवस्था कर दी थी और बसों के चक्कर भी बढ़ा दिए थे, ताकि यात्रियों को असुविधा न हो। नतीजतन, दीपावली के दौरान यात्रियों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई। विभाग ने इस अवधि में करीब 20 लाख रुपये प्रतिदिन की आमदनी का लक्ष्य रखा था, जो लगभग हासिल कर लिया गया। बिजनौर डिपो के अधिकारियों के अनुसार, दीपावली के आसपासके दिनों में बिजनौर से दिल्ली, मेरठ, हरिद्वार, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर और बरेली रूटों पर यात्रियों की ...