कानपुर, नवम्बर 6 -- जनपद में मूल्यसमर्थन योजना के तहत 44 क्रय केंद्रों पर एक नवंबर से धान की खरीद शुरू होनी थी, लेकिन पांच दिन बीतने के बाद भी सिर्फ दो केंद्रों पर दो किसान ही धान बेंचने पहुंचे। इनसे करीब 46 कुंतल धान की खरीद हो सकी, जबकि बयालीस क्रय केंद्रों पर अभी बोहनी का इंतजार है। जिले में इस साल 2369 रुपये प्रति कंुतल की दर 68000 एमटी धान की खरीद होनी है। इसके लिए पांच एजेंसियों को खरीद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। पिछले माह इन एजेंसियों के 44 क्रय केंद्र बनए गए हैं। इसके लिए खाद्य विभाग के खाद्य विभाग के 24 केंद्रों पर 55 हजार एमटी, पीसीएफ के 8 क्रय केंद्रों पर 45 सौ एमटी, पीसीयू के 8 क्रय केंद्रों में 45 सौ एमटी, यूपीएसएस के 3 क्रय केंद्रों में 3 हजार एमटी व भारतीय खाद्य निगम का एक क्रय केंद्र में एक हजार एमट धान की खरीद का लक्ष्य आ...