सुल्तानपुर, मई 22 -- मोतिगरपुर ,संवाददाता। धर्मराज पाठक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतिगरपुर में 25 केवीए का ट्रांसफार्मर बीते पांच दिन में दूसरी बार बदलना पड़ा। बुधवार को जेनरेटर भी खराब हो गया। जिससे भीषण गर्मी में समस्याएं उत्पन्न हुई। सबसे बड़ी समस्या तो वैक्सीन को बचाने को लेकर हुई। सीएचसी मोतिगरपुर का 25 केवी का ट्रांसफार्मर बीते शनिवार को खराब हो गया था। संविदा कर्मियों की हड़ताल और विरोध के चलते स्वास्थ्य कर्मियों की शिकायत पर प्राइवेट लाइनमैन द्वारा दो बार ट्रांसफार्मर से तार जोड़ा गया, लेकिन कुछ ही मिनटों में फॉल्ट के चलते विद्युत आपूर्ति फिर से बंद हो गई थी। जनरेटर के सहारे किसी तरह अस्पताल का काम चला। इधर मंगलवार शाम को ट्रांसफार्मर बदला गया अगले दिन फिर जल गया और उसी दिन शाम तक ट्रांसफार्मर को फिर से बदल दिया गया। वहीं इन सब ...