कुशीनगर, मार्च 24 -- कुशीनगर। जिले के चार मूल्यांकन केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा व मजिस्ट्रेट की निगरानी में पिछले 19 मार्च से उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन चल रहा है। सुबह दस बजे से चलने वाले मूल्यांकन के पांचवें दिन छुट्टी के बावजूद रविवार को इंटरमीडिएट की 104792 और हाईस्कूल की 136209 कापियों का मूल्यांकन हुआ। कुल चार मूल्यांकन केंद्रों पर पांच दिन में कुल 241001 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन हुआ है। डीआईओएस श्रवण कुमार ने बताया कि उदित नारायण इंटरमीडिएट कॉलेज में बोर्ड परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए 121109 कॉपियां आवंटित की गई हैं। इसके मूल्यांकन के लिए 477 परीक्षक तैनात किए गये हैं। मूल्यांकन के पांचवें दिन 242 परीक्षक उपस्थित हुए। उपस्थित परीक्षकों ने पांचवें दिन 9557 उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया। बुद्ध इंटरमीडिएट ...