लखनऊ, जनवरी 27 -- रहमान खेड़ा के जंगल से निकलकर गए बाघ ने पांच दिन बाद फिर वापसी की है। जंगल में आते ही रविवार रात बाघ ने पोर्टेबल मचान के पास बंधे पड़वे का शिकार कर मार डाला और लगभग पांच किलो पड़वे का मांस खाकर निकल गया। यह बाघ का 17वां शिकार था। इस दौरान बाघ पकड़ने में लगी टीम और विशेषज्ञ डॉक्टरों की लापरवाही सामने आ गयी। शिकार के समय पोर्टेबल मचान खाली था। इससे पहले पिछले मंगलवार की रात बाघ पड़वे का शिकार करने के बाद रहमान खेड़ा के जंगलों से निकल कर दस किमी. दूर गोमती नदी के रास्ते पर बंशीगढ़ी के जंगलों की तरफ चला गया था। तीन दिनों तक बंशीगढ़ी के जंगल सहित आसपास के इलाकों में बाघ के पगचिह्न मिल रहे थे। रहमानखेड़ा के जंगल में आये बाघ को 55 दिन बीत चुके है। इस दौरान बाघ को पकड़ने के लिए सौ लोगो से अधिक की टीम काम कर रही है। 32 ट्रैप कैमरे, दस सीस...