रांची, अक्टूबर 6 -- खूंटी, संवाददाता। शहर के पिपराटोली के 21 वर्षीय भीम कुमार महतो पिछले पांच दिनों से घर नहीं लौटे हैं। एक अक्तूबर की सुबह करीब 8 बजे वह बिना किसी को बताए घर से निकलने के बाद आज तब कहीं नजर नहीं आए। परिवार ने रिश्तेदारों और आस-पड़ोस में भीम की तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। मां कलावती देवी समेत परिवार के सदस्य बेटे की हर समय चिंता में हैं। कलावती देवी ने खूंटी थाना में अपने बेटे भीम के गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई है और भीम से घर लौटने की अपील की है। आवेदन के आलोक में पुलिस ने खोजबीन शुरू कर दी है और लोगों से अनुरोध किया है कि अगर किसी को भीम के बारे में जानकारी हो तो खूंटी थाना को तुरंत सूचित करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...