मैनपुरी, दिसम्बर 19 -- औँछा। कस्बा की दो सराफ की दुकानों से हुई लगभग सवा करोड़ की चोरी की घटना में पुलिस अभी भी खाली हाथ है। रविवार की रात चोरी के बाद कस्बे में चोरों का भय फैल गया है। गुरुवार को व्यापारियों ने घटना के विरोध में अपने प्रतिष्ठान बंद रखे थे और घटना का खुलासा करने की मांग की। औंछा पुलिस ने व्यापारियों से चार दिन का समय मांगा है। उधर शुक्रवार को एसपी सिटी अरुण कुमार ने दुकानों का निरीक्षण किया। व्यापारियों से बात कर सुरक्षा का भरोसा दिलाया। कस्बा निवासी मनोज कुमार वर्मा और विपिन गुप्ता की जसराना रोड पर सराफ की दुकानें हैं। कस्बे में ये दोनों ही सराफ की बड़ी दुकानें हैं। रविवार की रात घने कोहरे का फायदा उठाकर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। एक दुकान से 42 करोड़ के सोने चांदी के आभूषण और नकदी तथा एक दुकान से 75 लाख रुपये के आभूषण और ...