हल्द्वानी, फरवरी 19 -- हल्द्वानी। सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती व्यक्ति की पांच दिन पहले मौत हो गई थी। मंगलवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम किया। इसके बाद समाजसेवी हेमंत गोनिया ने शव की अंत्येष्टि कर दी है। पुलिस के अनुसार एक फरवरी को रुद्रपुर में एक व्यक्ति सड़क किनारे बेसुध मिला था। जिसे रुद्रपुर जिला अस्पताल के बाद एसटीएच लाया गया था। उसके सिर में चोट थी और उपचार के दौरान 13 फरवरी को व्यक्ति की मौत हो गई। तब से शव को शिनाख्त के लिए मोर्चरी में रखा था, लेकिन शिनाख्त नहीं हुई। पुलिस मान रही है कि युवक पहनावे से किसी अच्छे परिवार का है। उसकी उम्र 50 वर्ष के आसपास है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...