सिद्धार्थ, जुलाई 5 -- सिद्धार्थनगर। डुमरियागंज कस्बे से लापता किशोरी का पांच दिन बाद भी सुराग नहीं मिल सका है। भाई के तहरीर पर पुलिस ने अपहरण का केस दर्ज कर लिया है। लापता किशोरी के भाई के द्वारा दी गई तहरीर में बताया गया है कि उसकी बहन को कस्बे का ही एक युवक बहला फुसलाकर कर कहीं लेकर चला गया है जो अब तक लापता है। मामले में कार्रवाई की मांग की है। प्रभारी निरीक्षक श्रीप्रकाश यादव ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर छानबीन की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...