लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 13 -- पांच दिन पहले शारदा नदी में छडलांग लगाने वाले का अब तक सुराग नहीं लग सका है। खीरी थाना क्षेत्र के अमृतागंज पिकेट चौकी से लगभग 300 मीटर आगे शारदा नहर 26 नम्बर पुल से ग्राम ककरहा निवासी 55 वर्षीय संतोष कुमार ने आठ अक्तूबर को सुबह नहर में छलांग लगाई थी। मौके से साइकिल, चप्पल और 100 रुपए का नोट बरामद हुआ था। सूचना पर थाना खीरी प्रभारी निराला तिवारी व अमृतागंज चौकी इंचार्ज मेहताब सिंह ने तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर पड़ताल शुरू कर दी थी। स्थानीय गोताखोरों व द्वितीय वाहिनी पीएसी सीतापुर बाढ़ राहत दल की टीम के साथ पांच दिन रेस्क्यू किये जाने के बाद संतोष का कुछ पता नहीं चल सका। परिजन बेहाल हैं। पुलिस का कहना है कि तलाश जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...