अमरोहा, अगस्त 24 -- पांच दिन बाद भी दूध कारोबारी का हत्यारोपी पुलिस की पकड़ से दूर है। पुलिस की टीमें उसकी गिरफ्तारी को लगातार दबिश दे रही हैं। घटना 20 अगस्त की है। दूध कारोबारी का शव सड़क किनारे पड़ा मिला था। जानकारी के अनुसार रजबपुर थाना क्षेत्र के गांव हाफिजपुर निवासी दूध कारोबारी 22 वर्षीय सौरभ पुत्र रामवीर की गांव निवासी अनित से किसी बात को लेकर पुरानी रंजिश चल रही थी। बीती 20 अगस्त की दोपहर सौरभ बाइक लेकर घर से किसी काम से गजरौला आया था। इसके बाद जब शाम तक भी सौरभ अपने घर नहीं पहुंचा तो उसके ताऊ ने उसे फोन किया। उसने गजरौला से वापस घर लौटने की बात कही थी। वहीं देर शाम सौरभ का शव अटारी-मुरीदपुर मार्ग किनारे पड़ा मिला था। परिजनों ने गांव निवासी अनित पर सौरभ की हत्या करने का आरोप लगाया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी पिटाई के बाद गला दब...