बाराबंकी, अगस्त 4 -- रामसनेहीघाट। अहमदपुर टोल प्लाजा के सहायक प्रबंधक अनुपम कुमार पर हुए हमले की पांच दिन बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से टोल कर्मियों में भारी आक्रोश है। कर्मचारियों ने पुलिस पर हीलाहवाली का आरोप लगाते हुए शीघ्र कार्रवाई की मांग की है। ज्ञात हो कि मंगलवार रात अनुपम कुमार ड्यूटी के बाद घर लौट रहे थे। तभी लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र के सराय शेख निवासी संदीप तिवारी ने अपनी डिज़ायर कार से पीछा कर श्याम ढाबा के पास उन्हें रोककर अपने चार साथियों के साथ मिलकर अनुपम की बेरहमी से पिटाई की थी। अनुपम जब किसी तरह से उनके चंगुल से भागकर सूरजवापुर मोड़ तक पहुंचे, तो फिर से उनकी बाइक में टक्कर मारकर उन्हें गिराकर दोबारा हमला किया था। लोगों के पहुंचने पर आरोपी उन्हें जान से मार देने की धमकी देते हुए फरार हो गए थे जिसका मुकदमा अनुपम ...