श्रावस्ती, सितम्बर 10 -- श्रावस्ती। नेपाल में हो रही हिंसा पर भारतीय क्षेत्रों में भी असर है। कारण है कि भारत व नेपाल से रोटी बेटी का संबंध है। सीमा से सटे भारतीय व नेपाल गांवों के लोगों का पारिवारिक संबंध है। या फिर रिश्तेदारियां हैं। इसके कारण एक दूसरे के सुख दुख में सहभागी रहते हैं। नेपाल में हिंसा के बाद भारतीय क्षेत्र में रह रहे रिश्ते दार पल पल की खबर ले रहे हैं और खबर न मिलने पर मायूस हो जाते हैं। थाना हरदत्त नगर गिरंट क्षेत्र ग्राम पंचायत देवरनिया के बरगदही गांव निवासी कुतुबुद्दीन खां ने बताया कि बहराइच जनपद के मकोलिया गांव में हमने लड़की की शादी की थी। हमारी लड़की रायना और दामाद दोनों काठमांडू नेपाल में पशुपतिनाथ मंदिर के बगल में नौकरी करते हैं। जिस दिन वहां हिंसा हुई थी तब से मेरा दिल नहीं लग रहा था किन्तु बुधवार को मोबाइल से बा...