गोपालगंज, जून 21 -- फुलवरिया। हिटी। श्रीपुर थाना क्षेत्र के सवनहीं पती गांव में हुए जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने पांच दिन बाद प्राथमिकी दर्ज की है। घटना रविवार की बताई जा रही है। लेकिन, प्राथमिकी शुक्रवार को एसपी के हस्तक्षेप के बाद दर्ज की गई। जानकारी के अनुसार गांव निवासी अंजनी कुमार पांडेय का पुत्र मुन्ना कुमार रविवार को बाइक से सवनहीं पती बाजार सब्जी खरीदने जा रहा था। जैसे ही वह नहर पुल के पास पहुंचा। गांव का ही लाडले खान तेज रफ्तार पिकअप वाहन से वहां पहुंचा। मुन्ना कुमार ने जब उसे रोकने का इशारा किया तो लाडले खान ने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी और पिकअप से उतर कर विवाद शुरू कर दिया। फिर दोबारा पिकअप पर बैठकर जानबूझकर बाइक को टक्कर मारी। जिससे बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि, मुन्ना कुमार बाल-बाल बच गया। घटना के बा...