पूर्णिया, मई 1 -- बैसा, एक संवाददाता। रौटा पुलिस ने पांच दिन पहले जब्त चोरी के वाहन से विदेशी शराब बरामद की गई। थानाध्यक्ष ज्ञान रंजन ने बताया कि पांच दिन पूर्व रौटा बाजार काम से आए कटिहार जिले के बारसोई थानाक्षेत्र निवासी श्यामल सोरेन ने रौटा बाजार में अपनी चोरी हुए वाहन के नंबर प्लेट पर लगा चार पहिया वाहन का नंबर देखा तो सक्रियता दिखाते हुए उसने वाहन सहित चालक को पुलिस के हवाले सुपुर्द कर दिया। प्रारम्भिक प्रक्रिया के तहत वाहन जब्त कर चोरी का मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तार व्यक्ति बारसोई थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर निवासी सूरज मंडल को भेज दिया गया। वही थाने में जब्त वाहन पर संदेह के होने से न्यायालय के आदेश से गिरफ्तार आरोपी को रिमांड पर लेकर थाना लाया गया और जब्त वाहन को खोलकर जांच की गई। जांच के क्रम में वाहन से 238 लीटर विदेशी बरामद की ग...