बोकारो, दिसम्बर 13 -- कसमार। कसमार प्रखंड के बगदा निवासी डोमन रजवार के पुत्र रवि कपरदार का शव शुक्रवार की सुबह गांव पहुंचते ही पूरे इलाके में मातम छा गया। शनिवार की रात तमिलनाडु के तिरुपुर रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन से गिरने से उनकी मौत हो गई थी। रवि अपने छोटे भाई सुखदेव कपरदार के साथ बेंगलुरु काम करने गया था, लेकिन किसी कारणवश दोनों अगले ही दिन वापस घर लौट रहे थे, तभी यह दुर्घटना हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही शव को गांव लाने में परिवार को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। स्थानीय पंचायत समिति सदस्य मौउ भट्टाचार्य द्वारा सूचना दिए जाने के बाद गोमिया के पूर्व विधायक डॉ लंबोदर महतो ने प्रशासनिक स्तर पर सक्रिय पहल की, जिसके बाद प्रक्रिया आगे बढ़ सकी। इसी बीच खैराचातर के सेवानिवृत्त सीआईएसएफ अधिकारी राजेश जायसवाल ने मानवीय पहल करते हुए 50 ह...