गाजीपुर, फरवरी 20 -- खानपुर, हिन्दुस्तान संवाद। गांगी नदी के किनारे भगवानपुर गांव के पास बुधवार को एक वृद्ध का शव मिला। सूचना मिलने पर पहुंची आजमगढ़ के मेहनाजपुर थाने की पुलिस ने शव की शिनाख्त सोनियापार निवासी 60 वर्षीय बजानू उर्फ बचानू बनवासी के रूप में की। परिजनों ने बताया कि बचानू पांच दिनों से घर से लापता थे। सोनियापार निवासी बचानू की पत्नी सुभावती देवी ने बताया कि शनिवार को शाम छह बजे किसी के मोटरसाइकिल पर सवार होकर बिना बताए घर से गए थे। पांचवें दिन बुधवार को गांगी नदी गांव के उस पार शव मिला। मृतक के तीन पुत्र व चार पुत्री सहित पत्नी सुभावती देवी का रो-रोकर बुरा हाल था। ग्रामीणों का कहना था कि शव के चेहरे पर चोट के निशान थे। हालांकि मेहनाजपुर थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्...