कटिहार, जनवरी 11 -- कटिहार, वरीय संवाददाता लगातार पांच दिनों तक ठंड, कोहरा और शीतलहर की मार झेल रहे कटिहारवासियों के लिए शनिवार की सुबह राहत लेकर आई। लंबे इंतजार के बाद जैसे ही धूप निकली, लोगों ने सर्दी से थोड़ी राहत महसूस की। हालांकि सुबह के समय घने कोहरे की चादर में पूरा जिला लिपटा रहा, जिससे दृश्यता काफी कम हो गई और सड़कों पर आवाजाही प्रभावित रही। हालांकि दिन ढलने के साथ ही तापमान में गिरावट दर्ज की गयी। बीते कई दिनों से सक्रिय पछुआ हवा की रफ्तार अब धीमी पड़ गई है। इसका असर दिन के तापमान पर भी दिखने लगा है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, हवा की गति कम होने और धूप निकलने से दिन में ठंड का असर कुछ कमजोर पड़ा है, हालांकि सुबह और रात में शीतलहर अब भी लोगों को परेशान कर रही है। घने कोहरे और कड़ाके की ठंड ने जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिय...