मैनपुरी, अगस्त 1 -- बेवर पुलिस के विरुद्ध पांच दिनों से चली आ रही तहसील अधिवक्ताओं की हड़ताल समाप्त कर दी गई। गुरुवार की देर शाम तहसील में एसडीएम और थाना प्रभारी बेवर के साथ अधिवक्ताओं की बैठक हुई थी। इसमें थाना प्रभारी बेवर द्वारा गलती स्वीकार कर ली गई। इसके बाद हुई सकारात्मक बैठक में हड़ताल समाप्त करने का निर्णय लिया गया। शुक्रवार को अधिवक्ताओं से हड़ताल समाप्त करने की बात कह दी गई। थाना बेवर पुलिस द्वारा शांतिभंग के आरोप में तहसील के अधिवक्ता विशाल रस्तोगी को हथकड़ी लगाकर एसडीएम कोर्ट में प्रस्तुत किया गया था। इसके बाद अधिवक्ताओं में पुलिस के विरुद्ध आक्रोश फैल गया। अधिवक्ताओं ने बैठक कर 31 जुलाई तक तहसील के सभी कोर्ट का बहिष्कार करने की घोषणा की थी। गुरुवार को एसडीएम संध्या शर्मा व थाना प्रभारी बेवर अनिल कुमार ने तहसील में अधिवक्ताओं ...