बरेली, नवम्बर 9 -- बरेली बवाल के चलते जिले में इंटरनेट सेवा कुछ दिनों के लिए पूरी तरह से बंद की गई थी। इसके कारण मध्यांचल विद्युत वितरण निगम कार्यालय को बरेली से रिपोर्टिंग नहीं की गई। समय से रिपोर्टिंग न होने के कारण सीएम डैश बोर्ड की जारी रैंकिंग में बरेली की स्थिति काफी खराब रही। समय से रिपोर्टिंग न होने के कारण दैनिक विद्युत आपूर्ति घंटे ग्रामीण क्षेत्रों में बरेली में जिले की 72वीं रैक रही। बरेली के साथ ही शाहजहांपुर, बदायूं, पीलीभीत, भदोही भी फिसड्डी जिलों की सूची में शामिल रहे। इसी प्रकार दैनिक विद्युत आपूर्ति घंटे शहरी क्षेत्र में बरेली की 70वीं रैंक रही। ठीक इसी तरह विद्युत बिल सुधार में बरेली अंतिम पायदान पर रहकर 75वीं रैंक रही। मुख्य अभियंता वितरण ज्ञान प्रकाश ने बताया कि सितंबर व अक्तूबर माह में इंटरनेट सेवा बंद होने के कारण क...