मुंगेर, नवम्बर 27 -- - मृतक के पिता ने थाना में आवेदन देकर पत्नी पर जताई हत्या कर फांसी पर लटकाने की आशंका मुंगेर, निज संवाददाता । नया रामनगर थानान्तर्गत बड़ी चमनगढ़ स्थित ससुराल आए युवक ने बुधवार की सुबह ससुराल के बाहर स्थित एक पेड़ से लटक कर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान खगड़िया जिलान्तर्गत अलौली थाना क्षेत्र के साहजी गांव निवासी वीदो पासवान का पुत्र विक्रम पासवान के रूप में हुई है। जो बाहर परदेश में मजदूरी का काम करता था और पांच दिन पूर्व अपनी पत्नी को विदा कराने ससुराल चमनगढ़ पहुंचा था। इस संबंध में प्रथम दृष्टया पति-पत्नी के बीच पूर्व से विवाद बताया जाता है। सूचना मिलने पर मृतक के परिजन खगड़िया से मुंगेर पहुंचे। विक्रम की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक के पिता वीदो पासवान ने नया रामनगर थाना में आवेदन देकर मृतक...