अररिया, जून 18 -- अररिया, निज संवाददाता। अररिया स्थित बेटी के घर से गांव जाने के लिए निकले लापता एक 80 वर्षीय बुजुर्ग का पांच दिन बाद भी कोई सुराग नहीं मिला है।दरअसल जिले के ताराबाड़ी थाना क्षेत्र के बटूरबाड़ी पंचायत के वार्ड संख्या आठ मोहर टोला के रहनेवाले 80 वर्षीय बुजुर्ग अंत लाल यादव 12 जून को तीन बजे दिन में अररिया स्थित बेटी के घर से बटूरबाड़ी जाने के लिए निकले थे।लेकिन वह शाम तक घर नहीं पहुंचे।परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन उनका कोई पता नहीं चला।इसको लापता बजुर्ग के पुत्र दीपक यादव ने ताराबाड़ी थाना में आवेदन देकर पिता की सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई है।दीपक यादव ने कहा कि पिछले 5 दिन से लगातार वे अपने पिता की तलाश कर रहे हैं लेकिन उनका कोई पता नहीं लगा है। उन्हें आशंका है कि उम्र के हिसाब से वह दिशा भटक गए हैं और कहीं चले गए हैं। उन्ह...