लखीमपुरखीरी, अगस्त 25 -- ममरी,संवाददाता। हैदराबाद थाना पुलिस ने क्षेत्र के ग्राम भललिया बुजुर्ग निवासिनी रूबीना बेगम पत्नी इरफान ने गांव के ही विपक्षी शम्मो बानो, महक बानो व जलीश के विरुद्ध बच्चे पर चोरी का फर्जी आरोप लगाने व बच्चे को गायब करने में आशंका जताते हुए मामला दर्ज कराया है। रुबीना का कहना है कि उसका 13 वर्षीय पुत्र अनस पांच दिन पहले लापता हुआ था। तब से उसका कोई पता नहीं चल रहा है। उसका कहना है कि उपरोक्त विपक्षियों ने पुत्र पर चोरी का झूठा आरोप लगाया था। इसके बाद से उसका पुत्र लापता है। रिश्तेदारी में भी कहीं पता नहीं चला। विपक्षियों से जब पूछा गया तो वह उल्टा धमकाने लगे। रुबीना नें शक जताया है कि उसके पुत्र के गायब होने में विपक्षियों का हाथ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...