बांदा, जुलाई 14 -- बांदा, संवाददाता। एसएसओ की लापरवाही से करंट से झुलसा लाइनमैन आखिरकार जिंदगी की जंग हार गया। मौत की खबर मिलते ही घरवालों मे कोहराम मच गया। शहर कोतवाली क्षेत्र के छावनी मोहल्ला निवासी 30 वर्षीय फारूख तुलसी नगर फीडर में संविदा पर लाइनमैन था। पांच दिन पहले नौ जुलाई की शाम शटडाउन लेकर शहर के पेयजल फीडर पर काम कर रहा था, तभी ड्यूटी पर तैनात एसएसओ नवीन कुमार दुबे ने बिना शटडाउन वापस किए लाइन चालू कर दी थी। इससे करंट की चपेट में आकर फारूख झुलस गया था। उसे रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज से कानपुर ले जाया गया। जहां वह जिंदगी और मौत से जंग लड़ता रहा। सोमवार सुबह उसने दम तोड़ लिया। मौत की खबर मिलते ही घरवालों में चीखपुकार मच गई। परिजन शव लेकर देर शाम घर आ गए। विभागीयकर्मी उसके घर पहुंच गए। परिवार को सांत्वना दी। बता दें कि मामले की जां...