गंगापार, सितम्बर 29 -- चार दिन तक लगातार दिखाई पड़ने के बाद पांचवें दिन युवक को सांप ने चारपाई पर चढ़कर डंसा। गंभीर हालत में एक प्राइवेट अस्पताल में प्रयागराज में युवक का इलाज चल रहा है। क्षेत्र के नरवर चौकठा गांव निवासी विमल कुमार निषाद को पिछले पांच दिनों से एक सांप दिखाई पड़ रहा था। छठें दिन रात में जब वे चारपाई पर सो रहे थे। उसी समय चारपाई पर चढ़कर सांप ने विमल के हाथ में तीन चार जगह डस लिया। विमल‌ ने जब उठकर देखा, तो सांप तकिये के पास बैठा था। परिवार के लोगों ने किसी तरह सांप को घर के बाहर किया। कुछ देर बाद विमल के सीने और पेट में दर्द होने लगा। परिवार के लोग प्रयागराज एक प्राइवेट अस्पताल में ले गए, जहां उसका इलाज चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...