घाटशिला, जनवरी 28 -- घाटशिला। संवाददाता घाटशिला अनुमंडल के सभी बैंक कम कर्मचारियों द्वारा यूएफबीयू के निर्देशनुसर राष्ट्रव्यापी हरताल मंगलवार को किया गया। हड़ताल के दौरान बैंक के कर्मचारियों नें बैंक के समक्ष जमकर प्रर्दशन किया और अपनी मांगो के समर्थन में नारे लगाये। बैंक के हड़ताल के कारण घाटशिला अनुमंडल में लगभग सभी 66 बैंक में ताले लटके रहे और एक अनुमान के अनुसार लगभग 100 करोड़ का लेनदेन इसके कारण प्रभावित रहा। बैंक के हड़ताल के कारण सबसे बड़ी परेशानी बैंक पहुंचने वाले ग्राहको को रहा, क्योंकि उन्हे मालुम ही नही था कि बैंक में आज हड़ताल है। इस क्रम में मंगलवार को ढ़ाकपाथर गांव से आये सावना सोरेन ने बुर्जूम ने बताया कि वह 100 रुपया खर्च कर बैंक पैसा निकालने आये थे, पहले ही तीन दिन बैंक बंद था। पैसे के शक्त जरुरत थी। लेकिन30 किलोमीटर दूर ...