बस्ती, नवम्बर 26 -- बस्ती, निज संवाददाता। शासन के निर्देशानुसार 30 नवंबर तक ही बीज पर अनुदान दिया जाएगा। अभी तक बीज पर 50 प्रतिशत अनुदान है। राजकीय कृषि बीज गोदामों पर गेहूं के डीबीडब्लू 303 और डीबीडब्लू 187 की पर्याप्त मात्रा उपलब्ध है। यह जानकारी जिला कृषि अधिकारी डॉ. बाबूराम मौर्य ने दी। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि जिले के राजकीय बीज गोदामों से 11486 कुंतल गेहूं, 14 कुंतल जौ, 94.9 कुंतल चना, 71 कुंतल 72, 48 कुंतल मसूर, 19.5 कुंतल सरसो के बीज की बिक्री हो चुकी है। यह बीज 50 प्रतिशत अनुदान पर दिया गया। इसके अलावा तोरिया का 789 पैकेट, पांच हजार पैकेट सरसों, मटर का 300 पैकेट, चना 75 पैकेट तथा 175 पैकेट मसूर निःशुल्क मिनीकिट के रूप में बांटा गया। भारत सरकार के निःशुल्क दलहन बीज मिनीकिट वितरण, प्रदर्शन एवं प्रसार कार्यक्रम के अंतर्गत मसूर ...