भागलपुर, अक्टूबर 9 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। पिछले कई दिनों से शहरी क्षेत्र में यातायात व्यवस्था चरमरा गई है। सुबह से लेकर देर शाम तक शहरी इलाकों के अधिकांश सड़कों पर भीषण जाम का सामना लोगों को करना पड़ रहा है। जाम को लेकर कोई ठोस रणनीति तैयार यातायात पुलिस की टीम के तरफ से नहीं किए जाने का खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है। दैनिक कामकाजी लोगों को समय से दफ्तर पहुंचने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिस सड़क मार्ग पर कभी जाम नहीं लगता था। वहां पर भी जाम लग रहा है। स्टेशन से लेकर नाथनगर रोड में सुबह आठ बजे से ही भीषण जाम लगना शुरू हो जाता है। जाम के कारण स्कूल कॉलेज जाने वाले छात्रों को कई तरह के दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा यात्रियों को समय पर ट्रेन भी पड़कने के लिए जाने में जद्दोजहद करना पड़ता है। खलीफा...