पूर्णिया, अगस्त 17 -- केनगर, एक संवाददाता। चम्पानगर थाना क्षेत्र के जगनी पंचायत के जगनी ए गांव से बाजार के लिए दो साथियों के साथ बाइक पर सवार होकर निकले एक बुजुर्ग पांच दिन बीतने के बाबजूद भी अब तक घर नहीं लौटे हैं। मामले को लेकर लापता वृद्ध का 40 वर्षीय पुत्र कुंदन कुमार सिंह ने चम्पानगर थाना में आवेदन देकर चम्पानगर अस्पताल टोला निवासी स्व. मालभोगी कामती का पुत्र मनोज कामती एवं जगनी ए गांव निवासी मालानंद मेहता को पिता के लापता होने को लेकर आरोपी बनाया है। आवेदन में कुंदन कुमार सिंह ने पुलिस को बताया है कि उसके 65 वर्षीय पिता सुरेन्द्र प्रसाद सिंह घर से बीते 12 अगस्त 2025 की शाम 4 बजे मनोज कामती एवं मनोहर कुमार मेहता के साथ बाइक पर सवार होकर बाजार के लिए निकले जो देर रात तक घर नहीं लौटे हैं। साथ ही पिता के पास जो मोबाइल है वह भी बंद है। थ...