दुमका, अगस्त 27 -- रामगढ़, प्रतिनिधि। बीते दिनों शनिवार को संत मोनिका आवासीय विद्यालय कुशमाहा रामगढ़ से लापता 6 वर्षीय अमन सोरेन का शव पांचवें दिन धान लगे एक खेत से बरामद हुई है। जिस जगह पर मासूम का शव मिला है वह संत मोनिका आवासीय विद्यालय से लगभग 200 मीटर की दूरी पर है। अमन के शव मिलने की जानकारी मिलते ही ग्रामीण काफी आक्रोशित हो गए। ग्रामीणों ने विद्यालय के दफ्तर में जमकर तोड़फोड़ किया। इतना ही नहीं घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने संत मोनिका आवासीय विद्यालय रामगढ़ में समीप रामगढ़-गोड्डा मुख्य पथ को जाम कर दिया। इधर घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...