बक्सर, जुलाई 15 -- पेज तीन के लिए --- बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के वीर कुंवर सिंह कॉलोनी का एक युवक पांच दिनों से घर से लापता है। उसका मोबाइल भी स्विच ऑफ बता रहा है। परिजनों ने इस संबंध में टाउन थाना में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। शहर के कोईरपुरवा निवासी कृष्णा कुमार सिंह के मुताबिक उनका पुत्र अमरजीत कुमार 23 बीते 10 जुलाई की सुबह घर से निकला। कुछ समय बाद फोन करने पर उसने बताया कि डुमरांव में है और शाम तक वापस आ जाएगा। चार बजे उसने फोन पर बताया कि घर आ रहा है। इसके बाद उसका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया। तब से अब तक काफी प्रयास के बावजूद उसके बारे में कुछ पता नहीं चल पा रहा। हार-थक पिता ने टाउन थाना की पुलिस से उसे ढूंढने की गुहार लगाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...