औरंगाबाद, सितम्बर 14 -- रफीगंज, संवाद सूत्र। रफीगंज शहर के राजा बिगहा पुल के पास से 12 वर्षीय किशोर मो. फैजान पिछले पांच दिनों से लापता है। फैजान की मां रजिया खातून ने इसकी सूचना रफीगंज थाना में दी है। रजिया ने बताया कि वे रफीगंज में किराए के मकान में रहती हैं। उनका पुत्र 9 सितंबर की शाम घर से निकला था और उसके बाद अब तक वापस नहीं लौटा। परिजनों ने गया जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के कटारी गांव सहित कई जगहों पर खोजबीन की लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। थानाध्यक्ष ने बताया कि गुमशुदगी का आवेदन प्राप्त होने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...