मुरादाबाद, सितम्बर 27 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव माधो वाला से कमालपुरी को जाने वाले मार्ग पर शनिवार देर शाम पांच दिनों से लापता वृद्धा का शव टयूबवेल के पास मिला। वृद्धा की हत्या की आशंका जताते हुए गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने कमलापुरी ढकिया मार्ग पर दिया। ग्रामीणों पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए नारेबाजी की। पांच घंटे जाम लगाने के बाद पुलिस अफसरों के जल्द खुलासे के आश्वासन पर ग्रामीणों ने जाम खोला। कोतवाली क्षेत्र के माधोवाला से ठाकुरद्वारा तहसील मुख्यालय के लिए 23 सितंबर को माधव वाला निवासी वृद्धा फूलवती देवी पत्नी राजपाल सिंह पैदल गई थीं, वृद्धा के लापता होने के बाद परिजनों ने उनको कई जगह ढूंढा लेकिन कुछ पता नहीं चला। तीन दिन पहले परिवार के लोगों ने वृद्धा का पता लगाने को पुलिस को गुमशुदगी की तहरीर भी दी थी। शनिवार की शाम वृद्धा...