मुजफ्फरपुर, फरवरी 25 -- मुजफ्फरपुर, वसंसदर थाना के मझौली धर्मदास स्थित पोखर से रविवार सुबह पांच दिन से गायब युवक का शव मिला। उसकी पहचान सकरा थाना के रेपुरा गांव निवासी राजकिशोर राम के रूप में हुई। उसका परिवार सुस्ता माधोपुर रोड में किराए के मकान में रहता है। उसके परिजनों ने पुलिस को बताया है कि बीते पांच दिनों से राजकिशोर गायब था। पूरा परिवार उसकी तलाश कर रहा था। सदर थानेदार अस्मित कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच और परिजनों से पूछताछ में युवक की डूबने से मौत होने की बात सामने आई है। मामले में यूडी केस दर्ज होगा। एसकेएमसीएच में शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...