दुमका, अक्टूबर 9 -- दुमका, प्रतिनिधि। काठीकुंड थाना क्षेत्र के छोटा सरुवापानी के जंगल से एक 40 वर्षीय युवक के शव को बरामद किया गया है। शव की पहचान पिपरा पंचायत के लकड़ा पहाड़ी गांव के लखन मुर्मू के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए दुमका पीजेएमसीएच भेज दिया है। शव को अभी पोस्टमार्टम हाउस के शीतगृह में सुरक्षित रख दिया गया है। परिजन गुरुवार की सुबह में पहुंचेंगे। सुबह में पुलिस को लोगों से सूचना मिली कि एक युवक का शव जंगल में पड़ा हुआ है। उसके गले में बेल की डाली का फंदा लगा हुआ है। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। इधर शाम को आसपास के गांव में लोगों को किसी व्यक्ति का शव मिलने की जानकारी हुई। गांव के एक परिवार के लोग थाना पहुंचे और शव की शिनाख्त की। पुलिस का कहना है कि घरवालों ने शव की शिनाख्त कर ली है...