साहिबगंज, फरवरी 24 -- पांच दिनों से लापता बालक का शव कुएं से बरामद,जांचमंडरो। थाना क्षेत्र के कौड़ी खुटाना (भगैया) इस्लामपुर टोला के बहियार स्थित कुआं से पांच दिनों से लापता एहसान अंसारी(12) का शव मिला है। इससे पूरे गांव में सनसनी फैल गयी है। जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह खेत में बच्चे खेल रहे थे । इसी दौरान कुआं में नजर पड़ी तो देखा कि वहां किसी का शव है। इसकी सूचना ग्रामीणों को दी । सूचना पाकर गांववाले कुआं के पास पहुंचा और शव को बाहर निकाला। शव की पहचान भगैया इस्लामपुर निवासी इस्लाम अंसारी के पुत्र एहसान अंसारी के रूप में हुई। बाद में इसकी सूचना मिर्जाचौकी थाना पुलिस को दी गई । सूचना पाकर थाना प्रभारी प्रकाश रंजन मौके पर पहुंच छानबीन की। मृतक एहसान अंसारी के पिता इस्लाम अंसारी ने पुलिस को बताया कि उसका पुत्र बीते 19 फरवरी से ही लापता ...